भाजपा के सैकड़ो पुराने दिग्गज कार्यकर्ताओं ने कहा अगर सत्यानंद झा बाटुल को टिकट नहीं मिला तो पार्टी से देंगे इस्तीफा ,इस्तीफा लेने के लिए पार्टी अला कमान रहे तैयार
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: विधानसभा में इस बार 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कहीं न कहीं खबर अच्छी नहीं बताई जा रही है।आपको बता दें नाला विधानसभा में विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय भाजपा कार्यकर्ता कन्फ्यूजन की स्थिति में है।भाजपा के कार्यकर्ता अपने दावेदार के लिए मैदान पर पार्टी के लिए काम भी नहीं कर पा रहे हैं ।आपको बता दें नाला विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए कई दावेदार रेस में है ।जिसमें से मुख्य रूप से पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ,माधव चंद्र महतो, वीरेंद्र मंडल चुनाव लड़ने के रस में है। इसमें से तीनों के अपना-अपना अलग-अलग गुट भी देखा जा रहा है जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है और इसका पूरा फायदा झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिलता हुआ नजर आ रहा है।भाजपा के सैकड़ो पुराने दिग्गज कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि इस बार 2024 के विधानसभा चुनाव में सत्यानंद झा उर्फ बाटुल का नाम टिकट के दावेदार नहीं होने की अंदर खाने से खबर प्राप्त हो रही है ।किसी अन्य को इस बार टिकट दिए जाने की संभावनाएं अंदर खाने से खबर निकालकर के आ रही है ।कहा अगर सत्यानंद झा उर्फ बाटुल के अलावा किसी अन्य को टिकट दिया गया तो हजारों भाजपा के पुराने दिग्गज कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देंगे ।भाजपा पार्टी इस्तीफा लेने के लिए तैयार रहे और इसका खामियाजा भुगतने को भी तैयार रहे। अब इस खबर से राजनीतिक गलियारों में एक ओर जहां गहमागहमी का माहौल है वही नाला विधानसभा क्षेत्र में भी क्षेत्र वासियों में कहीं ना कहीं गहमागहमी का भी माहौल है ।अब देखना दिलचस्प होगा भारतीय जनता पार्टी के अला कमान किसको टिकट देती है और चुनाव परिणाम क्या बताता है।