*जमशेदपुर। रक्त के जरूरत के विशेष मामले में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी प्रभारी प्रभुनाथ सिंह हमेशा अपनी सक्रियता से पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहते हैं, आज इस क्रम में जब एक सिंगल डोनर प्लेटलेट की आवश्यकता महसूस हुई तो रक्तदाता श्री दिलीप कुमार आचार्य को उन्होने प्रेरित किया और श्री आचार्य तुरंत जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना एस. डी. पी दानकर मानव जीवन रक्षा रूपी यज्ञ में योगदान दिए। ज्ञात हो इससे पूर्व भी उन्होंने 36 बार रक्तदान और 05 बार एसडीपी का दान किया है*।
*रेड क्रॉस परिवार सभी युवाओं से आग्रह करती है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करें।*