तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
CHATRA : चतरा स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत सरकारी से लेकर गैर सरकारी विद्यालयों में क्विज भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता से लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है। अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी के साथ साथ समाज के हरेक तबके के लोगों तक तंबाकू के दुष्प्रभाव और इससे होने वाले कई जानलेवा बीमारियों की जानकारी पहुंचाना है। ताकि लोग तंबाकू का सेवन करना छोड़कर न सिर्फ आपनी सेहत सुधार सकें बल्कि इसपर होने वाले अतिरिक्त खर्च को बचाकर उस राशि से अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी कर सकते हैं। अभियान के दौरान स्कूल के आस पास के क्षेत्र में पढ़ने वाले दुकानों के दुकानदारों को भी तंबाकू नहीं बेचने की हिदायत दी गई। अन्यथा की जाने वाली कानूनी कारवाई से भी उन्हें अवगत कराया गया। अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को खुद जागरूक होने के साथ साथ समाज को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
डॉ आशुतोष कुमार, जिला महामारी सह तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी, सदर अस्पताल चतरा।