डी०पी०एस० की माफी का लाभ एक मुस्त जमा योजना (OTS) के तहत शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जुन 2023 तक दिया जाएगा, प्रखंडवार विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे कैंपों में जाके योजना का लाभ उठाए
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जामताड़ा श्री अभिषेक आनंद के द्वारा आज दिनांक 16.05.2023 को सभी विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी दिया गया कि जामताड़ा जिला अन्तर्गत माह दिसम्बर 2022 तक का डी०पी०एस० की माफी का लाभ एक मुस्त जमा योजना (OTS) के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस योजना में शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जुन 2023 तक दिया जाना है, जिसके लिए आगामी 31.05.2023 तक प्रखंडवार कुल 36 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है :-
*दिनांक 17.05.2023*
1. धर्मपुर, जामताड़ा
2. नवाडीह, करमाटांड़
3. नयाटोली, करमाटांड़
*दिनांक 18.05.2023*
4. नूतनडीहा, फतेहपुर
5. चिरुडीह, नारोडीह, नारायणपुर
*दिनांक 19.05.2023*
6. खजुरिया, कुंडहित
7. सामुपोखर, करमाटांड़
*दिनांक 20.05.2023*
8. कालीपहाड़ी, नारायणपुर
*दिनांक 21.05.2023*
9. रामपुर, करमाटांड़
10. माधोपुर, करमाटांड़
*दिनांक 22.05.2023*
11. गेडिया, नाला
12. अम्बा, कुंडहित
13. चाकरी, जामताड़ा
14. चंदाडीह, लखनपुर
*दिनांक 23.05.2023*
15. खजुरिया, कुंडहित
16. दुधानी, करमाटांड़
*दिनांक 24.05.2023*
17. भोगीकाटा, नाला
18. बागडेहरी, कुंडहित
19.मंझलाडीह, नारायणपुर
*दिनांक 25.05.2023*
20. मरालो, नाला
21. मत्तांड, करमाटांड़
*दिनांक 26.05.2023*
22. पेटारी, नारायणपुर
*दिनांक 27.05.2023*
23. माथुरा, नाला
24. बाबूपुर, कुंडहित
25. कुंडहित, कुंडहित
26. झिलुवा, करमाटांड़
27. खरबनी, करमाटांड़
*दिनांक 28.05.2023*
28. चंपापुर, नारायणपुर
*दिनांक 29.05.2023*
29. बाबूपुर, कुंडहित
30. नाला, नाला
31. कसियाटांड़, करमाटांड़
*दिनांक 30.05.2023*
32. चौकुंडा, कुंडहित
33. दिघारी, नारायणपुर
*दिनांक 31.05.2023*
34. कुंडहित, कुंडहित
35. नाला, नाला
36. करमाटांड़ बाजार, करमाटांड़