एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड की सुहागिन महिलाओं भक्ति भाव में झूमे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर रविवार 18 अगस्त सावन का पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का पवित्र मास है जिसे एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड सुहागिन महिलाओं ने बिष्टुपुर के एक होटल में मनाया अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड की महामंत्री शशि आचार्य ने किया स्वरूप पहुंची इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने सभी महिलाओं को पार्वती का स्वरूप बताया और कहां के हर एक महिला अपने आप में सक्षम है सिर्फ अपने अंदर की शक्ति को समझने की जरूरत है समाज के हर क्षेत्र में आगे आकर अपना योगदान दीजिए एवं कार्यक्रम में विद्या सिंह एवं जेबा आरिफ , अनामिका सरकार सभी ने सावन पर खूब इंजॉय किया और लोगों को अपने डांस से खूब झुमाया सभी ने मिलकर भोजन का लोग तो उठाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि आचार्य, देविका सिंह, संध्या सिंह, विद्या सिंह, रजिया बेगम, रविंदर कौर, जेबा आरिफ, डॉक्टर रेनू शर्मा, अनामिका सरकार, शर्मिला सिंह उपस्थित थी