झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय ने 151 लाभुकों को PFMS पोर्टल के माध्यम से ₹1000-₹1000 सम्मान राशि भुगतान किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा : झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने 151 दीदियों को PFMS पोर्टल के माध्यम से ₹1000-₹1000 सम्मान राशि भुगतान किया।
उपायुक्त ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, शत प्रतिशत लोगों को इस योजना का लाभ मिलें इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं साथ ही उपायुक्त ने योजना को लेकर ऑनलाइन पोर्टल एवं आवेदन प्रक्रिया में शिथिल किए गए नियमों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता प्रसारित करने का निर्देश दिया, ताकि सभी योग्य महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके।
वहीं उन्होंने ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से डिजिटिलाइजेशन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया की योजना के तहत जेएमएमएमएसवाई पोर्टल पर डिजिटाइजेशन हेतु अब तक 123037 आवेदनों का डिजिटिलाइजेशन किया जा चुका है तथा लंबित आवेदनों को डिजिटिलाइजेशन किया जा रहा है साथ ही 108518 आवेदनों को अप्रूव किया जा चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” की आवेदन प्रक्रिया अब और भी आसान कर दिया गया है। ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने में आने वाली तकनीकी समस्या का सामना लाभुकों को नहीं करना पड़े, इसके लिए ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लाभुकों से लिए जाने वाले दस्तावेज को भी काफी सरल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि योजना का लाभ लेने के लिए 21 से 50 आयुवर्ग की सभी योग्य महिलाओं को केवल चार दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता है, ताकि योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी ना हो। दस्तावेजों में मुख्य रूप से एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार काड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ देना होगा। जिन लाभुकों का राशन कार्ड में नाम नहीं है, उनके लिए उनके पिता या पति का राशन कार्ड मान्य होगा।
_*इस मौके पर*_ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, श्री जितेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।