उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न; कई बिंदुओं पर दिए गए अहम दिशा निर्देश
आज दिनांक 13.08.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के साथ ही सीएसआर मद से स्वीकृत योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित योजनाओं एवं कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग सहित अन्य को सीएसआर के तहत कराए जाने वाले कार्य के लिए प्रोजेक्ट/कार्ययोजना बनाकर देने का निर्देश दिया, ताकि कार्ययोजना के अनुसार उचित निर्णय लिया जा सके।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि सहित मे० अंजनी फैरो एलॉयज के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।