राजद के प्रदेश सचिव अशोक माजी ने दुमका सांसद नलिन सोरेन को गुलदस्ता भेंट कर की मुलाकात
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा/दुमका: दुमका लोकसभा के सांसद माननीय श्री नोलीन सोरेन जी के काठीकुंड आवास पर राजद के प्रदेश सचिव अशोक माजी ने गुलदस्ता देकर भेट की साथ ही नाला विधान सभा क्षेत्र में जनसमस्या को लेकर भी चर्चा हुई अंडाल से पालस्थली रेल मार्ग को पुनः चालू कराने बंद पड़े एसियल कोलियरी को चालू कराने नाला विधान सभा क्षेत्र में ओडोग फैक्टरी लगवाने आदी बिंदु पर बात हुई।