उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों एवं अन्य के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
आहूत बैठक में जिला अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु समय का निर्धारण, प्रभात फेरी, पैरेड पूर्वाभ्यास, गांधी मैदान, समाहरणालय एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के अलावा शहर में अवस्थित महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ सफाई एवं रंग रोगन, झंडोतोलन स्थल की रंगाई पुताई, माल्यार्पण की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेडिकल व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान सहित राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ड्राई डे का कड़ाई से अनुपालन, मांस, मछली आदि की बिक्री पर रोक, विधि व्यवस्था, स्वागत, प्रतियोगिता एवं अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से झंडोतोलन के समय का निर्धारण किया गया, जो इस प्रकार है
गांधी मैदान :- 09:00 प्रातः समाहरणालय :- 10:10 प्रातः पुलिस अधीक्षक कार्यालय :- 10:15 प्रातः
जिला परिषद :- 10:25 प्रातः
उपायुक्त न्यायालय :- 10:55 प्रातः
अनुमंडल कार्यालय :- 11:00 प्रातः
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय :- 11:05 प्रातः
पुलिस लाईन :- 11:50 प्रातः
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। जिले भर में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यालयों में राष्ट्रीय त्योहार की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उचित ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया।वहीं बताया गया कि प्रभात फेरी में कुल 03 टीमें रहेगी। जिसमें पहली टीम रेलवे लाइन के उत्तर एवं दूसरी टीम दक्षिण तथा तीसरी टीम जामताड़ा बाजार के उत्तरी ओर प्रभात फेरी करेगी। प्रभात फेरी प्रातः 6 बजे आरंभ होगी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही तीनों टीम के लिए सिविल सर्जन जामताड़ा को चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने एवं थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारी को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिया गया।वहीं उपायुक्त ने बैठक के दौरान गांधी मैदान एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, शहर के प्रतिमाओं आदि का रंग रोगन आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया। उन्होंने साफ सफाई से जुड़े कामों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।वहीं बताया गया कि पैरेड पूर्वाभ्यास आज से प्रारंभ हुआ है। जिसमें जिला बल के प्लाटून, आईआरबी झिलुवा एवं होमगार्ड के प्लाटून के अलावा संत एंथोनी स्कूल, डीएवी, डीएन एकेडमी, संत जोसेफ, एडवर्ड, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय दुलाडीह, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय की 01 – 01 टीमें भाग ले रही है। विभिन्न विद्यालयों के प्लाटून शामिल होंगे। 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा।उपायुक्त ने गांधी मैदान में साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, अस्थाई चलंत शौचालय आदि की व्यवस्था करने का कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को निर्देश दिया। वहीं गांधी मैदान में अग्निशामक दस्ता सहित मेडिकल टीम आदि की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त के अपराह्न 3 बजे से जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 6 बजे एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन जामताड़ा में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन संपूर्ण जिले में ड्राई डे रहेगा। इसके अलावा कोई भी कसाई खाना, मांस मछली आदि की दुकानें नहीं खुलेगी। इसे सुनिश्चित करने हेतु संबंधित थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त अतिथियों के स्वागत, स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेटा,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री एजाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति सहित जिला स्तरीय अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।