बिरसानगर 1 बी गुड़िया मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व सेवा शिविर आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : बिरसानगर 1 बी गुड़िया मैदान में पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार के द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 512 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। इसका आयोजन तैलिक साहू समाज के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें डाक्टर महेश्वरी प्रसाद की देखरेख में मणिपाल मेडिकल कॉलेज के 45 डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सेवा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव, नगर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, फिरोज खान, उड़ीसा प्रदेश की महिला कांग्रेस नेत्री सोनाली साहू, युवा कांग्रेस के पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष नीरज साहू, अभिजीत सिंह, महिला प्रदेश सचिव मीणा नाग सुनील रवि दास कार्यक्रम में उपस्थित हुए।