उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की हुई बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में विभिन्न प्रखंडों से अनुमोदित वनाधिकार पट्टा हेतु प्राप्त आवेदनों पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 26 सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन पट्टा अधिकार के लिए विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार , परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।