एसटी आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा से मिले भाजपा नेता मनोज सरदार, कहा –
जहेरथान एवं शमशान भूमि के रक्षा की मांग की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका l उपायुक्त कार्यालय जमशेदपुर सभागार में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डाॅ. आशा लाकड़ा ने बैठक लिया इस बैठक में जिला,पंचायत के प्रतिनिधि साथ ही विभिन्न आदिवासी समाज के प्रतिनिधि के साथ आयोजित बैठक में भाजपा नेता सह समाजसेवी मनोज कुमार सरदार शामिल होकर पोटका विधानसभा के समाज के विभिन्न समस्या को रखा l साथ ही पोटका प्रखण्ड के हरिणा पंचायत में निर्माणाधीन वायोडाईवारसिटी पार्क जो करोड़ों के लागत से बन रहा है, उसके अन्दर भूमिज समाज का भी पूजा स्थल जाहेर थान और शमशान जमीन है l उसको चिन्हित कर सुरक्षित करने की बात कहा | पार्क बनने से निश्चित रूप से क्षेत्र का नाम होगा विकास होगा इसलिए हम विकास का विरोध नहीं कर रहे हैं | इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू सहित आदिवासी समाज के जिला परिषद पूर्व जिला परिषद, मुखिया, साथ ही समाजसेवी उपस्थित थे |