झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर बीडीओ ने की बैठक
– सभी आंगनबाड़ी केंद्र को उपलब्ध कराया गया एक-एक सौ फॉर्म
मुसाबनी- झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर गुरुवार को मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं की बैठक की गई। इस बैठक में झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई। बैठक में सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को योग्य लाभुकों के बीच वितरण किए जाने के लिए उक्त योजना का केंद्र बार 100-100 आवेदन पत्र मुहैया कराया गया।
इस मौके पर बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा कि 21 से 50 आयु वर्ग की बालिकायें/ महिलायें जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित हैं उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। 03 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत भवनों एवं चिन्हित स्थानों पर कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे । राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए सभी सुयोग्य लाभुकों से अपील है कि अपने नजदीकी कैम्प में शामिल होकर अपना आवेदन जरूर जमा करें। विशेष कैम्प के बाद भी अपना आवेदन नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में कभी भी जमा कर सकते हैं । योजना का लाभ लेने वाले लाभुक झारखण्ड का निवासी हो,21 वर्ष से 50 वर्ष आयु हो, लाभुक का आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता हो, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती है।
आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका द्वारा घर-घर जाकर आवेदन फॉर्म निःशुल्क दिया जायेगा
पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे