उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
3 से 10 अगस्त तक लगेगा कैंप,21-50 आयुवर्ग के सभी योग्य महिलाओं को शत प्रतिशत योजना से किया जाएगा आच्छादित
आवेदन पत्र डोर टू डोर किए जा रहे हैं वितरण,ऑनलाइन डाऊनलोड किए गए आवेदन की जेरॉक्स कॉपी भी होंगे मान्य
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं अन्य के द्वारा किया गया।
वहीं झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर अवेयरनेस फैलाने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी देखकर रवाना किया, साथ ही हस्ताक्षर अभियान तथा सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से अभियान के सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
वहीं आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 21-50 वर्ष आयुवर्ग के सभी योग्य महिलाओं को शत प्रतिशत *झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना* से आच्छादित किया जाना है। उन्होंने कहा कि 03 से 10 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के सभी 118 पंचायतों में तथा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद मिहिजाम के सभी 20 वॉर्ड हेतु नगर भवन मिहिजाम (हंसीपहाड़ी, मिहिजाम) तथा नगर पंचायत जामताड़ा के सभी 16 वर्ष वार्ड के लिए नगर भवन, दुलाडीह, जामताड़ा जामताड़ा में कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने की अंचल स्तर से आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा डोर टू डोर जाकर उन्हें निःशुल्क आवेदन दिया जा रहा है। लेकिन आवेदन पत्र को विभागीय वेबसाइट (jharkhand.gov/wcd) एवं जिला के वेबसाइट jamtara.nic.in पर भी आवेदन उपलब्ध है, जिसे डाऊनलोड कर एवं इसका जेरॉक्स कॉपी द्वारा समर्पित आवेदन भी मान्य होगा।
उपायुक्त ने कार्यशाला में उपस्थित सभी को निर्देश देते हुए कहा कि योजना के बारे में बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, ताकि बिना किसी कठिनाई के कार्य का संपादन कर सकें।
उपायुक्त ने 03 से 10 तक लगने वाले कैंपों के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक जेनरेटर, पेयजल, इंटरनेट, शेड, शौचालय की व्यवस्था के अलावा भीड़ भाड़ होने के दृष्टिकोण से टोकन प्रणाली या अन्य व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं उन्होंने कहा कि योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसका सघन एवं व्यापक प्रचार प्रसार की कार्रवाई सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी करेंगे।
*_कार्यशाला में विस्तारपूर्वक योजना की दी गई जानकारी_*
वहीं आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को आयोजित विशेष शिविर में ऑनलाइन किया जाएगा। कहा कि आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ कई अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न की जाएगी। इनमें आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आधार लिंकड बैंक पासबुक आवेदिका का सिंगल बैंक एकाउंट, रंगीन पासपोर्ट साइण फोटो, राशन स्व हस्ताक्षरित पात्रता संबंधी घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर शामिल है।
वहीं कहा गया कि आवेदन करने के तीन दिनों के अंदर पंचायत सेवक/हल्का कर्मचारी द्वारा स्वीकृति/अस्वीकृति हेतु ऑनलाइन अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा तथा उसके अगले 03 दिनों में बीडीओ/सीओ के द्वारा स्वीकृति/अस्वीकृति दी जाएगी एवं उक्त प्रक्रिया के बाद पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा भुगतान किया जाएगा।
_*राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना को लेकर दी गई अहम जानकारी*_
वहीं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना लाभ देने तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उपायुक्त द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, पारिवारिक हित लाभ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया एवं उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।