हरकिशन साहब जी का जन्मदेहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया
बारीडीह गुरुद्वारा साहेब में आठवी गुरु जी हरकिशन साहब जी का जन्मदेहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी के अध्यक्षता में यह पहला प्रोग्राम था बारीडीह की संगत के सहयोग से कार्यक्रम काफी सफल हुआ। प्रोग्राम में पहले बाबा जी ने श्लोक पढ़कर खंड पाठ की समाप्ति की उसके उपरांत गुरु महाराज के सामने अरदास की गई ।इसके बाद मनप्रीत सिंह के द्वारा संगत को कीर्तन से निहाल किया गया तत्पश्चात स्त्री सत्संग सभा ने आधे घंटे कीर्तन किया तथा सनी ग्रुप ने बारीडीह ।के प्रधान अवतार सिंह को शाल देखकर सम्मानित किया साथ में दुख भंजन साहिब के सेवादार बेबियो ने सवाल देकर प्रधान साहब को सम्मानित किया । मंच का संचालन सरदार जसवंत सिंह ने किया उसके बाद गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच बताया गया ।प्रोग्राम को सफल बनाने में अवतार सिंह सोखी का और उनकी पूरी टीम और स्त्री सत्संग सभा,नौजवान सभा का पूरा सहयोग रहा