सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
राष्ट्र संवाद संवाददाता
संवाद सूत्र मुसाबनी। मुसाबनी एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थापित शिव मंदिर एवं शिवालयों में सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। मुसाबनी नंबर 3 श्री विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।श्रावण के पहले सोमवार को देवली के शिवालयों में शिव भक्तों श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था। शिवलिंग की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी ।भजन कीर्तन में लोग मशगूल रहे। कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक करा कर भगवान भोले शंकर से सुख समृद्धि की कामना की। देवली शिव मंदिर, सिद्धेश्वर पहाड़ शिव मंदिर सहित मुसाबनी टाउनशिप के अंतर्गत आने वाले दर्जनों शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। मंदिर में चारों तरफ हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही थी।
पंंडित सीता राम जोशी,पंडित अभिषेक शास्त्री, जितेंद्र जोशी,मनीष जोशी, यदुनाथ बोराल, शशिकांत उपाध्याय आदि द्वारा विभिन्न शिवालय व मंदिरों में पूजा अर्चना कराया गया ।