कल देर शाम आकाश कर, संजय शुक्ला व साथी द्वारा आयोजित बंधु मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक कुणाल षडंगी, बहरागोड़ा के हजारों युवाओं को किया संबोधन
बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए युवा कार्यकर्ता साथियों को पूर्व विधायक कुणाल षडंगी में बंधु मिलन समारोह में संबोधित किया । पूर्व विधायक ने सब की बातों को सुना और उसे पर अपना विचार रखा । पूर्व विधायक ने आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया की कुछ ही घंटे में और इतनी भारी बारिश में भी शाम के 8:00 बजे लगभग हजारों कार्यकर्ताओं का पहुंचाना यह दर्शाता है की बहरागोड़ा की जनता इस बार अपना नेतृत्वकरता बदलने की मूड में है । कुणाल ने कहा कि इस बार युवाओं की टोली ही बहरागोड़ा विधानसभा के सामाजिक व राजनीतिक भविष्य तय करेंगे । युवा साथियों ने बेहतर बहरागोड़ा बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए क्या करना चाहिए उसे पर भी अपना मत दिया। कुणाल षडंगी ने अपने भाषण के दौरान बहरागोड़ा के युवाओं को कहा की जो आपकी सोच होगी वह मेरी सोच होगी और जो आपका निर्णय होगा और वही मेरा निर्णय होगा ।
मौके पर शास्त्री हेंब्रम, मिठू ओझा,निर्मल दुबे,सुदीप पटनायक, जीतू राऊत,अनूप राऊत, रोनी महेश्वरी, संतोष कुईला,शुभाशीष करण, देवा करण, नंदन माईती, सोमन राणा, अभिजीत दास ,सत्यकिंकर पाल समेत हजारों लोग उपस्थित थे