रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संपन्न हुई सत्र 2023-25 की आंतरिक परीक्षा
_________________________________
रंभा कॉलेज एजुकेशन में चल रही है तीन दिवसीय आंतरिक परीक्षा आज सुचारू रूप से संपन्न हुई । यह परीक्षा सत्र 2023 – 25 के विद्यार्थियों के लिये आयोजित की गई थी जिसमें पेपर एक , दो , चार और पांच
की परीक्षा ली गई।
आंतरिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। काॅलेज के परीक्षा विभाग की देखरेख में अनुशासित और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के आयोजन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चंद, डॉक्टर सतीश चंद्र, डॉक्टर दिनेश कुमार , डॉक्टर सुमनलता और लेक्चरर रश्मि लुगून की सक्रिय भूमिका रही। कॉलेज के अध्यक्ष राम बचन जी ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से बच्चों को स्वमूल्यांकन का अवसर मिलता है और साथ ही उनके अंदर से एग्जाम फोबिया की समस्या भी दूर होती है ।इसलिए महाविद्यालय में समय-समय पर आंतरिक परीक्षा और वर्ग परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है।