अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान से प्राथमिक शिक्षको की विभिन्न समस्याओं से संबंधित वार्ता किया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई के शिष्टमंडल ने जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान से प्राथमिक शिक्षको की विभिन्न समस्याओं से संबंधित वार्ता किया।
शिक्षक संघ के प्रतिनिधि ने 2003-04 बैच के शिक्षकों के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि 22 दिसंबर 2003 जो कि नोटेशनल तिथि से ही सभी शिक्षकों को समान नियुक्ति तिथि मानने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से अपना लिखित मांग पत्र सौंपा।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने इन मुद्दो को गंभीरता से लिया और इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया।
शिष्टमण्डल के सदस्यों ने शिक्षकों को विभिन्न ग्रेडो में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया चालू करने की मांग की।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना और यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया।ह2003 – 04 बैच के शिक्षकों के लिए एक समान नियुक्ति तिथि करने का आश्वासन दिया।
शिष्टमण्डल के सदस्यों में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा के जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष, महासचिव हरि प्रसाद राम, जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम, संयुक्त सचिव सचिव अमरनाथ दास, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,विद्या सागर, सुब्रत चौथरी, रामचंद्र प्रसाद, कृष्णा रजक, मुकेश कुमार शर्मा ,सुभाष कुमार,रणजीत कुमार,रंजीत डे, सरोज खरवार,धर्मवीर भारती मुख्य रूप से उपस्थित थे।