*उपायुक्त ने सभी सीओ को आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण करने हेतु भूमि चिन्हित करने के दिए निदेश*
———————–
जिले के सभी प्रखंडों में संचालित 1722 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 447 आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के भवन में संचालित किए जा रहे हैं। सरकारी भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किए जायें इसको लेकर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी सीओ को एक सप्ताह के अन्दर भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव जिला समाज कल्याण कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला अन्तर्गत किराये में चल रहे आंगनबाडी केन्द्रों के स्थान पर सरकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जाना है जिसके लिए कम से कम 04 डिसमिल जमीन होना चाहिए तथा वर्तमान में किराये में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र से निकटतम दूरी पर होनी चाहिए। साथ ही केन्द्र का निर्माण पोषक क्षेत्र के लाभुक वर्ग के लिए सुलभ हो ।
*प्रखंडवार किराये में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या निम्नवत है-*
1. घाटशिला- 27
2. पोटका- 79
3. चाकुलिया- 36
4. गोलमुरी -सह- जुगसलाई- 94
5. पटमदा- 39
6. बोड़ाम- 37
7. बहरागोड़ा- 81
8. डुमरिया- 16
9. धालभूमगढ़- 11
10. मुसाबनी- 27
*उपायुक्त के निर्देशानुसार 15 मई को मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई, खड़ियाबस्ती के कम्यूनिटी हॉल में लगेगा जनता दरबार*
*18 विभागों के लगेंगे स्टॉल, बड़ी संख्या में जनसाधारण से जनता दरबार में शामिल होने की अपील*
————————
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार दिनांक 15.05.2023, सोमवार को समय – 10:30 बजे पूर्वाह्न से मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई खड़ियाबरती के कम्यूनिटी हॉल में जनता दरबार का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं/सुझावों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे । जनता दरबार में आम जनता की सहभागिता हेतु उपायुक्त द्वारा अपील की गई है। उन्होने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास होगा, ऐसे में बड़ी संख्या में जनता दरबार में आएं और अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।
जनता दरबार में स्वास्थ्य जांच, दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र, आयुष्मान कार्ड, गंभीर बीमारी योजना, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच, दिव्यांग के लिए ट्राईसाईकिल / बैसाखी / श्रवण यंत्र आदि का वितरण, पेंशन का आवेदन प्राप्त करना, पारिवारिक लाभ, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, पशुधन योजना, राशन कार्ड के आदेवन तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने एवं समयबद्ध रूप से निष्पादन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सभी विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है।
*▪️उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, ग्रामीण एसपी, एडीसी, एडीएम, डीटीओ, एसडीओ घाटशिला, डीएमओ, सभी सीओ, प्रदूषण, वन विभाग आदि के अधिकारी रहे मौजूद*
*▪️अवैध खनिज कारोबारियों पर अंकुश लगायें, बालू के अवैध परिवहन पर रखें विशेष निगरानी… उपायुक्त*
———————————–
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफिया पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध उत्खनन और अवैध परिचालन पर गंभीरता से समीक्षा कर रही है। खनन टास्क फोर्स जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाये तथा पुलिस और सामान्य प्रशासन के संबंधित विभाग खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाना संभव नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर सभी सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें।
*अवैध कारोबार का मॉडस ऑपरेंडी समझे, मॉनिटरिंग मैकेनिज्म दुरुस्त करें*
उपायुक्त ने अप्रैल माह से 12 मई तक अंचल व थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अवैध बालू और अन्य लघु खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोकथाम को लेकर किए गए प्रयासों को नकाफी बताते हुए अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को सघनता बढ़ाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि अपनी मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को दुरुस्त करें और अवैध कारोबारियों के मॉडस ऑपरेंडी को समझें। सभी सीओ को जिले में खनिज से संबंधी सभी तरह के लीज का इंस्पेक्शन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण एसपी श्री मुकेश लुणायत, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, एसडीओ घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, डीएमओ श्री संजय शर्मा, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी और अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।