अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में आज विभिन्न क्षेत्रों में भवनों की जांच
अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में आज विभिन्न क्षेत्रों में भवनों का जांच किया गया जहां बेसमेंट एवं पार्किंग स्थल का प्रयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है जिसे विशेष पदाधिकारी के द्वारा जांच करने के उपरांत कड़ी चेतावनी देते हुए 1 सप्ताह के अंदर व्यवसायिक गतिविधि बंद करते हुए पार्किंग में तब्दील करने हेतु निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया इसके साथ ही कुल 6 दल का गठन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसायिक गति करने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी करते हुए 1 सप्ताह का समय दिया गया एवं सभी भवन मालिक जो व्यवसायिक गतिविधि बेसमेंट एवं पार्किंग स्थल में कर रहे हैं उसे स्वयं से तोड़ते हुए पार्किंग में प्रयोग करने हेतु सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी किया गया 1 सप्ताह के उपरांत अगर भवन मालिकों के द्वारा बेसमेंट के पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित नहीं करने पर प्रशासनिक स्तर से उक्त स्थल को खाली कराते हुए संरचनाओं को तोड़ने का भी काम किया जाएगा जिसमें लगने वाले खर्च भवन मालिक से वसूल किया जाएगा जांच दल में कार्यालय के
नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान, अनय राज, जॉय गुड़िया
सहाय अभियंता संजय कुमार, महेश प्रभाकर, अमित आनंद , अजय यादव
कनीय अभियंता , मानस सतपथी, संतोष कुमार मुंडा, प्रणव कुमार ठाकुर ,
प्रभारी कर दारोगा एम के एल दास, क्षेत्रीय राजस्व कर्मी प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, गणेश राम, कृष्णा राम, दिलीप बारिक
कुल 19 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया जिनकी सूची इस प्रकार है
साकची एस एन पी एरिया में होल्डिंग संख्या . 83, 81,88,101,66,68,67,76, 04, 09, 11, 12, 22, 26, 30, 34, 35, 51, 52
दूसरी तरफ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार जे पी बस पड़ाव, भुइयांडीह भवन संख्या 02 में कुल 6 दुकान जिन पर राजस्व बकाया होने के कारण दुकान को सील किया गया कुल 06 बकायदार शंकर दयाल दुबे, विशाल कुमार दुबे, सीमा चौबे को दुकान आवंटित किया गया था जिन्होंने राजस्व जमा नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया परंतु नोटिस का जवाब ना देते हुए राजस्व जमा करने में अभिरुचि न रखने के कारण कार्रवाई करते हुए सील किया गया । सील करने के लिए परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस श्रीमती संतोष्णी मुर्मू, श्री चंद्रदीप कुमार , नगर प्रबंधक जॉय गुड़िया के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल एवं क्षेत्रीय राजस्व कर्मी गणेश राम, दिलीप बारीक सामिल रहें ।