🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺 दैनिक पंचांग एवं राशिफल २३::०६::२०२४ रविवार 🙏
🕉️ *ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे* 🚩
🌺 *((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य))*
🙏🙏
🙏 *जिनके विषय में कुछ पूछना चाहते हैं तो उनका नाम उनके पिताजी का नाम जन्म तारीख महीना इसवी जन्म समय और जन्म स्थान लिखकर दीजिए कृपया* 🙏🙏पता – (*डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी कृष्णा रोड रामस्वरूप बगान दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा जमशेदपुर*)
🕉️ मित्रों 🙏 *इस दैनिक पंचांग को आप भी अपने मित्रों और वाट्सअप समूहों में दीजिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके* 🙏🙏
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
नोट – *विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं*
*इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है*
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार —
*मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है*
🙏🙏🙏🙏🙏
*नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है* –
*वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
*💮दिशा शूल ज्ञान————-उत्तर*
परिहार-: *आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड खाके यात्रा कर सकते है l*
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।*
*महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
*10 + 3 + 1 = 14 ÷ 4 = 2 शेष*
*आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l*
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
*सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है*
शुक्र ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
10 + 10 + 5 = 25 ÷ 7 = 4 शेष
सभायां = संताप कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए*
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
*शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।*
*घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।*
।। चा o नी o।।
*शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।*
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04
*गतसङ्गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।*,
*यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥*,
*जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥*,
*💮🚩 नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां* —
*देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।*
*जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।*
🌺 *मिथिला एवं पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग* —
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 *काशी पंचांग में सूर्योदय* –०५::१३
🙏 सूर्यास्त –०६::४७
🕉️ आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि प्रातःकाल -०५::३२ मिनट तक इसके बाद द्वितीया तिथि रात्रि शेष भोर में –०४::१८ मिनट तक इसके बाद तृतीया तिथि
🌺 पूर्व आषाढ़ नक्षत्र सायं –०६::१५ मिनट तक इसके बाद उत्तर आषाढ़ नक्षत्र
🙏 ब्रह्म योग दिन में –०४::०३ मिनट तक इसके बाद ऐन्द्र योग
🕉️ *आज का राहुकाल दिन में* — ०४::५२ मिनट से ०६::३४ मिनट तक
🌺 *आज का अभिजीत मुहूर्त* –११::२० मिनट से २२::२४ मिनट ऊ
*आज का अमृत काल*– दिन में –१२::२६ से ०१::५८ मिनट तक
🙏 *आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं* 🙏 *हैप्पी बर्थ डे* 🙏🙏
🕉️ *आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए*
🙏
🕉️आज का राशिफल २३::०६::२०२४ रविवार 🙏🙏
1मेष राशि–
प्रतियोगिता में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छा दिन है आज व्यवसाय में कुछ नया करना चाहते हैं तो अच्छा दिन है आज कहीं जाने की सोच रहे हैं उनके लिए भी अच्छा दिन है आज मेष राशि पर आज देखा जाए तो सफलता का पूरा संयोग है बिना सोचे समझे कोई बात नहीं कीजिए कोई निर्णय नहीं लीजिए व्यावसायिक सफलता का अच्छा दिन है आज
2 वृष राशि —
अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान रखिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें पुराने जो लोन है कर्ज हैं सूखता कर सकते हैं यदि आपका पैसा बाकी है उसके वापसी का भी दिन है व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर है हर तरह से फिट रहिए मन प्रसन्न रखिए आपका दिन खुशियों से पर पूर्ण है स्वास्थ्य पर ध्यान रखना आवश्यक है
3 मिथुन राशि —
आपकी राशि पर आज शुभ ग्रह का प्रभाव है स्पष्ट और सत्य सोच कर बोलिए किसी का उपकार या विश्वास सोच कर कीजिए धोखा मिल सकता है आज आपको विशेष कर जब पढ़े-लिखे लोग हैं वह आज विशेष रूप से सावधान रहें जो ऑफिस में काम करने वाले बड़े-बड़े पदाधिकारी हैं थोड़े से सावधानी रखिए जो ऊंचे व्यवसाय में है राजनीति के शिखर पर हैं अपने क्षेत्र में अपने देश में आपके साथ कुछ धोखा हो सकता है अपने ऑफिस में अपने घर में बोलने पर नियंत्रण कीजिएगा झगड़ा विवाद नहींकीजिएगा
4 कर्क राशि —
अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान रखें व्यवसायिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन अच्छा है जो बड़े पदाधिकारी हैं जो छात्र तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है आज भगवान का ध्यान कीजिए आपका दिन मंगलमय रहेगा फेफड़ों के शिकायत पेशाब की शिकायत या माथा दर्द की शिकायत है थोड़ा सा सावधान रहिए आज
5 सिंह राशि –
अपने अगल-बगल के लोगों से मिलकर रहिए झगड़ा नहीं कीजिए कुछ संजोग ऐसे बनेंगे नहीं चाहते हुए भी आपके मुंह खोलना होगा तो भाषा पर नियंत्रण रखिएगा आवेश पर नियंत्रण रखिएगा आज आपका दिन आपके लिए बड़ा प्रभावशाली है अपने उधर संबंधी स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा अगर आपको नेत्र की समस्या है या लीवर की समस्या है थोड़ा सा सावधान रहिए
6 कन्या राशि —
जो काम बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते हैं वह काम आपका होगा आज बस अपने आवेश और मां पर नियंत्रण कीजिए कर्तव्य कीजिए और देखिए आपके काम का परिणाम क्या हो रहा है छोटे-छोटे समस्याएं आएंगी कलह नहीं कीजिएगा। यदि आप उद्योग धंधा से जुड़े हुए हैं तो आंख मुड़कर विश्वास नहीं कीजिए
7 तुला राशि —
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपका दिन बहुत अच्छा है आप जो कदम उठाने जा रहे हैं थोड़ा सा सावधान रहे जिसके साथ आप कोई काम करने जा रहे हैं उनके बारे में सोच लीजिए आज अपने मन की बात सबको नहीं बताइए छोटी-छोटी सफलताओं से पर पूर्ण आज आपका दिन बहुत अच्छा होगा
8 वृश्चिक राशि —
जानबूझकर रन नहीं लीजिए चिकित्सा का परामर्श लेकर कोई दवाई खाइये घबराहट पर नियंत्रण कीजिए जिस बात से आप डर रहे हैं कुछ वैसा नहीं है आप अपने समस्याओं पर विजय प्राप्त करने जा रहे हैं आज प्रातः काल से है आपका मन प्रसन्न रहेगा कुछ नया करने का मन करेगा सामाजिक गतिविधियों में भाग लीजिएगा आज आप
9 धनु राशि —
आत्म बाल ऊंचा कीजिए मां को शांत कीजिए कुछ लोग आपके काम में बाधा देना चाहेंगे आज आप एक नया इतिहास बना सकते हैं भय को मिटा करके। परिवार में भाई लोगों से झगड़ा नहीं कीजिए अपने संपत्ति और प्रतिभा का अच्छा उपयोग कीजिए खेती-बाड़ी बड़े उद्योग धंधे और नए कल पूजा वाले सारे कामों में सफलता होगी
10 मकर राशि —
सामाजिक गतिविधि बढ़ेगी आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आज आप समझ में कुछ अच्छा काम करेंगे जिसके कारण आपकी प्रशंसा होगी आपकी राशि में आज मान सम्मान का दिन है कहीं आपको कुछ समझाना पड़े मार्गदर्शन करना पड़े तो सहर्ष स्वीकार कीजिएगा आपका काम अच्छा ही होगा पुराने और नए दोनों कार्यों में सफलता मिलेगी
11 कुम्भ राशि —
अल्लाह से पढ़ने नियंत्रण कीजिए आर्थिक बोझ काम होगा आपका अमित वर्ग से सहायता मिलेगी आज आप स्वयं भी अच्छा सोचिएगा और अच्छा ही कीजिएगा ईश्वर की कृपा से आज आप अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करेंगे कुतर्क करने वाले और धोखा देकर नीचा दिखाने वाले लोगों से बच कर रहिये किसी से गिरना नहीं कीजिए सबको लेकर चलिए आज
12 मीन राशि —
आपकी राशि पर नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ग्रहों का प्रभाव है नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहना है और आत्म बल से परिपूर्ण होकर सकारात्मक ऊर्जा का सहयोग लेना है अपने व्यवसाय के क्षेत्र में आप सफल होंगे आज कड़ी धूप में बाहर न जाए पारिवारिक मिलन होगा आपस में प्रेम और सौहार्द का वातावरण होगा संदेह के आधार पर किसी से दूरी नहीं बनाइये आज आपका दिन मंगलमय है
🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्ण हर हर महादेव 🙏 डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503🙏🌺🕉️🙏🕉️आज आपका दिन मंगलमय हो