योग के रंग में रंगा घाटशिला अनुमंडल, आम से लेकर खासतक के लोगों ने किया योग
घाटशिला।
10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को घाटशिला अनुमंडल पुरी तरह से योग के रंग में रंगकर योगामय हो गया। आम से लेकर खास तक सभी लोगों नेो अपने अपने तरिके से योग किया। खासकर स्कूल , कॉलेज, सरकारी, गैर सरकारी संस्थान के आलावे विभिन्न दलों के लोगों द्वारा योग किया गया। घाटशिला की बात करे तो घाटशिला के संतनंद लाल स्मृति विद्या मंदिर, बुरुडीह डैम केआलावे कई स्कूल एवं कॉलेज में योग दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने एक से बढ़कर एक योग प्रस्तुत किया। घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का आयोजन किया गया। प्रातः काल विद्यालय के शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूबेदार रणजीत सिंह 37 झारखंड बटालियन एनसीसी,हवलदार दीपेश थापा, विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य राम गोपाल चौमाल, निर्मल झुनझुनवाला, शैक्षणिक प्रभारी एस आर दत्ता तथा पतंजलि योग समिति घाटशिला के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
चाकुलिया में सुबह आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ओर से योग शिविर आयोजित हुआ। इस योग शिविर में विद्यालय के विद्यार्थी और आम लोगों ने भी भाग लिया और योग किया। योग शिक्षक लक्ष्मी नारायण दास ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित विद्यार्थियों और आम लोगों से योग कराया। मौके पर लक्ष्मी नारायण दास ने कहा कि योगा करने से हम स्वास्थ्य रहते हैं। मौके पर दिनेश सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो, अनिल टुडू, डॉ जगमोहन महतो, योग शिक्षिका शोभा दास, विद्यालय के शिक्षक उमाशंकर पाल, सराय हांसदा, बहादुर हांसदा, नूनू लाल बास्के, शिक्षिका जूही कुमारी उपस्थित थे।
मुसाबनी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को मनाया गया। जिसमें कक्षा 4 से लेकर 10 वीं तक के 212 छात्र तथा 86 छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव बाबूलाल सिंह के दिशा निर्देश अनुसार शारीरिक प्रमुख आचार्य सोनी कुमारी, राहुल कुमार सिंह एवं तेज नारायण के नेतृत्व विभिन्न योगासन बच्चों को कराए गए। जिसमें प्रमुख रूप से शूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, दीर्घ श्वसन, भस्त्रिका, अनुलोम विलोम, भमरी तथा खड़े होकर आसनों में मुख्य रूप से वक्षासन, तड़ासन, भुजंगासन इत्यादि कराए गए एवं मौके पर बच्चों को योग के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें बताया गया कि वह अपनी दिनचर्या में कुछ समय निकालकर योगासन अवश्य करें,
बहरागोड़ा में शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहरागोड़ा वीणापानी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने कहा योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं लोग आपके स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए अति उत्तम है। इस दौरान डॉ गोस्वामीअंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। इस मौके पर सुमन मंडल, रंजीत बाला, राजकुमार कर, सेवक बटव्याल,अशोक कर,गौरीशंकर महतो,हेमकांत भुइयां,काजल महाकुड़, मामनी दास आदि उपस्थित थे।
जादूगोड़ा मेंअंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जादूगोड़ा के जेवियर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योगाभ्यास किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन ने योग का महत्व बच्चों को बताया। इसके बाद योग शिक्षिका खीरोदा साहू व अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को विभिन्न आसनों व प्राणायामों का अभ्यास कराया और उनके लाभों से अवगत कराया।