रघुवर दास का चांडिल गोल चक्कर में भाजपाइयों द्वारा स्वागत
भाजपा विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं की पार्टी – रघुवर दास
राष्ट्र संवाद संवाददाता
संजय कुमार
चांडिल पूर्व उड़ीसा राज्य के गवर्नर रघुवर दास भाजपा की सदस्यता ग्रहण के बाद रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में चांडिल गोलचक्कर पहुंचने ओर जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया .मौके पर रघुवर दास ने झारखंड के वीर शहीद सिद्धू कान्हु की मूर्ति को फूलों के माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा चुनाव में हार जीत सदा होती है लेकिन कार्यकर्ता न तो हार में हतोत्साहित होते है न हीं जीत पर उत्साहित होते है,हमारे कार्यकर्ता सदा 24 घंटे पार्टी के कार्य ओर जनता की सेवा में लगे रहते है. भाजपा विश्व की सबसे ज्यादा बड़ी कार्यकर्ताओं की पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, पार्टी को ओर शसक्त करूंगा.2029 के विधान सभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत की सरकार बनेगी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने कहा रघुवर दास जी द्वारा दूसरी बार भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से भाजपा संगठन मजबूत होगा . मौके पर भाजपा नेता देवाशीष राय,बोनू सिंह सरदार, मधु सुदन गोराई, दिवाकर सिंह, प्रभात पोद्दार, आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
*पप्पू वर्मा ने भाजपा से बनाई दूरी चर्चा में*
झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल पप्पू वर्मा हुए थे. सूत्रों की माने तो पप्पू वर्मा झामुमो नेताओं से नजदीकिया के कारण तरह तरह की चर्चा है कि देर सबेर झामुमो में शामिल हो सकते है. देखा भी जा रहा की एनडीए प्रत्याशी हरे लाल महतो को मिली पराजय के बाद भाजपा के कार्यक्रमों से पप्पू वर्मा ने दूरी यूं ही बना रखी है. रघुवर दास के आज के कार्यक्रम में शामिल नहीं होना से भाजपा के कार्यकर्ता में ही चर्चाओ की सुगबुगाहट देखी जा रही है।