विधायक सरयू राय के निर्देश पर रामदीन बागान और मनिफीट क्षेत्र का भ्रमण
संपर्क समस्या समाधान के तहत विधायक सरयू राय के निर्देश पर आज लक्ष्मीनगर मंडल के तमाम पदाधिकारी ने रामदीन बागान एरिया और मनिफीट एरिया का भ्रमण करके लोगों से बात किया और उनकी समस्याओं को जाना साथ ही रोड नाली बिजली चापाकल की जो समस्याएं थी उसको अपने रजिस्टर में में एंट्री किया और उसके समाधान के लिए विधायक जी को अवगत कराएंगे।
रामदीन बागान में 2A के रोड में पाया गया की घरों के बगल से एक नाला गया है जिसकी सफाई नहीं होने के कारण बरसात के कारण पूरा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। जिसकी सफाई करने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के अधिकारी को निर्देश दिया गया। और कई चापानला और स्ट्रीट लाइट खराब थी उसको भी मरम्मती का निर्देश दिया गया
मौके पर उपस्थित लक्ष्मी नगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, विनोद यादव, नवीन कुमार, राजू, अमरेश, करनदीप सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष शीला नाथ पांडे, और कई बस्ती वासी मौके पर मौजूद थे।