जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
30 मई को साइकल रैली एवं सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में कल दिनांक 30.05.2024 को मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रातः 06:45 बजे से साइकिल रैली निकाला जाएगा। इसके उपरांत अपराह्न 01 बजे से सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।