जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर की अध्यक्षता में वाहन कोषांग की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गोड्डा : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव को लेकर गठित वाहन कोषांग के कार्यों की समीक्षा हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।आहूत बैठक में मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापस लाने के लिए वाहनों की आवश्यकता को लेकर अधिकारियों से विमर्श करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहनों की उपलब्धता एवं आकलन की जानकारी लिया।
उन्होंने वाहन की उपलब्धता को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेश देते हुए कहा पोलिंग डे से पूर्व सभी सारी तैयारियां पूर्ण कर लें। सारी पोलिंग पार्टी को सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हें मतदान केंद्र भेजने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें। आगामी चुनाव के संचालन को लेकर पूरी तैयारियों सहित सुरक्षा के साथ-साथ आवागमन के विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*इस दौरान* उप विकास आयुक्त गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा श्री जेपीएन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, गोड्डा श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।