लोकसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात मेकेनिकल विभाग में कार्यरत यूसिल कर्मी की मौत।
जादूगोड़ा। संवाददाता
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला के गुड़ाबांधा प्रखंड कार्यालय में रिज़र्व के तौर पर तैनात यूसिल जादूगोड़ा के मेकेनिकल विभाग में कार्यरत कर्मी जॉन माझी की मौत हो गयी। वही मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि जॉन माझी को रिज़र्व के तौर पर रखा गया था। जबकि मतदान के दिन लगभम दोपहर बारह बजे उसे खून की उल्टियां होने लगी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उन्हें तत्काल उपचार के लिये धालभूमगढ़ सीएचसी लाया गया। जिसमें जॉन की नाजुक हालत को देखते हुए एम्बुलेंस से जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया और इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दिया गया। वही टीएमएच जाने के क्रम में फुलपाल पर होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उनका देहांत हो गया। जिसके बाद उनका शव को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल लाया गया।