कुणाल कंचन जिला अध्यक्ष (युवा), जामताड़ा ने नाला विधान सभा क्षेत्र के चापुडिया पंचायत अंतर्गत दिघरिया – हीरापुर में पानी की डिग्गी में डूबने से श्याम पहाड़िया ( 30 )वर्ष की मृत्यु की खबर सुनकर घटना स्थल पर पहुंचकर दुःख प्रकट किया है।
श्री कंचन ने कहा की यह घटना अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मुश्किल समय में मेरी गहरी संवेदनाएं पीड़ित के परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें ये आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।