सांसद बिद्युत महतो ने पोटका, कोवाली, आसनबनी, सुंदरनगर, घाघीडीह एवं बागबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों को मोदी सरकार और जमशेदपुर की उपलब्धि पर किया जागरूक, कहा- देश की समृद्धि और विकास को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार जरूरी
जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो का जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क लगातार जारी है। मंगलवार को सांसद बिद्युत महतो ने पोटका विधानसभा अंतर्गत कई मंडलों में सघन दौरा कर लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा। बिद्युत महतो ने पोटका, आसनबनी, कोवाली, सुंदरनगर, घाघीडीह एवं बागबेड़ा के कई क्षेत्रों में मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के संग जनसंपर्क अभियान चलाकर आशीर्वाद और समर्थन मांगा। इस दौरान सांसद बिद्युत महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, छात्राओं, दुकानदारों, मजदूरों के साथ समाज के अन्य वर्गों से मुलाक़ात कर भाजपा के पक्ष में समर्थन देने एवं भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भाजपा जिंदाबाद,’ ‘नरेंद्र मोदी एवं बिद्युत महतो जिंदाबाद’ के साथ ‘अबकी बार चार सौ पार’ का नारे के साथ केंद्र की मोदी सरकार एवं बिद्युत महतो के उपलब्धियों के पत्रक भेंटकर 25 मई को ईवीएम क्रमांक 2 पर बटन दबाकर बिद्युत महतो को विजयी बनाने का आग्रह किया।