आई सी सी के बंद होने से भाजपा नेताओ के दिल में कोई दर्द नही है:समीर महंती
घाटशिला, 20 मई (रिपोर्टर): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाटशिला आगमन पर लोगो में आशा थी कि इस क्षेत्र की लाइफ लाइन आई सी सी के मुद्दा पर कुछ बोलेंगे,मगर उन्होंने इसकी कोई चर्चा नहीं की.इससे पता चलता है कि आई सी सी के बंद होने से भाजपा नेताओ के दिल में कोई दर्द नही है.घाटशिला में पत्रकार वार्ता में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती,कांग्रेस के काल्टू चक्रवर्ती और भाकपा के भुवनेश्वर तिवारी ने उक्त बातें कही.उन्होंने कहा कि आई सी सी को बचाने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है.भाजपा को आम जनता की जगह अपने दोस्त की चिंता रहती है.उनका बस चला तो आई सी सी की खदान को भी अपने दोस्त अंबानी अडानी को देंगे.जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभा हुई वहां का नाम लेना भी मोदी ने उचित नहीं समझा.स्थानीय सांसद ने भी आई सी सी के मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष रखना उचित नहीं समझा.प्रधानमंत्री बोलते है धलभुमगढ़ एयर पोर्ट बनाने में राज्य सरकार रोड़ा अटका रही है.हम उनसे पूछते है यदि भाजपा एयर पोर्ट बनाने के प्रति इतनी गंभीर थी तो उन्होंने एयर पोर्ट का शिलान्यास के बाद उसका निर्माण शुरू क्यों नहीं करवाया.जबकि उस समय राज्य में भाजपा की सरकार थी.उन्होंने कहा की भाजपा अपने राजनीतिक फायदा के लिए लोगो को बेवकूफ बनाती है.प्रधानमंत्री बोलते है दूसरे दल के नेता भ्रष्टाचारी है.हम कहते है सबसे बड़े भ्रष्टाचारी भाजपा के नेता है.वे अपने दोस्त से गरीब जनता के पैसे लुटवा कर उन्हे विदेश भेज देती है और बैंक का ब्याज घाटा कर गरीब पर उसका बोझ डाल देती है.वे हीरा चोर है उन पर ईडी हाथ नही डालती है कारण कि उन्हे पार्टी का कवच प्राप्त है.आज भी इंडी गठबंधन गरीबों के हित में सोचती है.देश में जितनी भी विकास की योजना चल रही वे कांग्रेस की देन है.भाजपा उसका नाम बदल कर अपना महिमा मंडित कर रही है.इंदिरा आवास योजना,राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना जैसी दर्जनों योजना का नाम बदल कर केंद्र की भाजपा सरकार अपना गुणगान कर रही है.पिछले चरण में हुए चुनाव में खूंटी,चाईबासा के साथ इंडी गठबंधन राज्य की सभी चौदह सीट जीतेगी.इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत और काजल डॉन भी उपस्थित थे.