लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के निमित्त EVM VVPAT कोषांग के कर्मियों को कमिशिनींग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया
लोकसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 19 मई 2024 को EVM VVPAT कोषांग के कर्मियों को कमीशनिंग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस बीच प्रशिक्षण कोषांग की वरीय पदाधिकारी श्रीमती पूनम कच्छप, नोडल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य त्रुटिहीन करेंगे, कोताही किसी भी स्तर में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मुख्य मास्टर ट्रेनर श्री सैयद मोहम्मद इमाम ने बताया कि EVM में तीन मशीन है जिसमें CU, BU, VVPAT इनमें बैलेट पेपर लगाकर प्रत्याशी का सिमबल और नाम लोड कर सीलिंग करना कमिश्नींग कहलाता है। बैलेट पेपर को सीधा और पीछे RO की मुहर लगाई जाएगी। इस बीच प्रशिक्षण में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में आज सभी से अपील किया कि 01 जून को मतदान अवश्य करना है और लोगों को भी जागरूक एवं प्रेरित करना है।
मौके पर प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार चौधरी, राजीव शुक्ला, प्रमोद र, रंजीत, जितेन्द्र, राजेश कुमार मौजूद रहे।