भोजपुरी आईडल सीजन 2 का ऑडिशन सफलतापूर्वक हुआ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर, 12 जनवरी:* भोजपुरी संस्कृति मंच, जमशेदपुर द्वारा आयोजित भोजपुरी आईडल सीजन 2 गीत-संगीत प्रतियोगिता का ऑडिशन आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में भोजपुरी गीत-संगीत के प्रति युवाओं में उत्साह और लगाव देखते ही बन रहा था। ऑडिशन में कुल 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और सुरों का जादू बिखेरा। प्रतिभागियों की गायन क्षमता और प्रदर्शन का मूल्यांकन जज नन्द किशोर पाण्डे जी, सुनील सहाय जी और मनोज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी संस्कृति मंच के कई प्रमुख सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें संयोजक सह गीतकार तोमर सत्येंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह, गोपी सिंह, संतोष शर्मा, जय मंगल झा और राजीव कुमार प्रमुख थे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। इस अवसर पर मंच के आयोजकों ने कहा, ‘‘भोजपुरी आईडल कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल भोजपुरी संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि नई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना भी है। इस प्रतियोगिता के अगले चरण सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागियों को और अधिक चुनौतीपूर्ण दौर का सामना करना होगा। कार्यक्रम के आयोजन में मंच के सदस्यों की मेहनत और प्रतिभागियों के उत्साह ने इसे अभूतपूर्व सफलता प्रदान की। भोजपुरी संस्कृति मंच सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। सेमीफाइनल के लिए चुने गए प्रतिभागियों के नाम अखबार के माध्यम से बता दिया जाएगा साथ ही उन्हें फोन करके सूचित भी कर दिया जाएगा।