पीसी प्रभारी इंतखाब वास्ति ने रांची लोकसभा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के साथ किया मुलाकात
रांची: पीसी प्रभारी इंत्खाब वास्ती ने रांची लोकसभा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के साथ उनके आवास पर मुलाकात कर बैठक किया।पीसी प्रभारी ने यूथ टीम के साथ मिलकर रांची लोकसभा गठबंधन के प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में घुम-घुम कर कांग्रेस आलाकमान द्वारा जारी गारंटी कार्ड सभी को देते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की की अपिल किए। वही रांची लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने ने कहा कि आपकी युवा टीम का सहयोग रहा तो हम पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव अभियान में सफल होने के साथ-साथ जीत को भी सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब है कि पीसी इंचार्ज इंत्खाब वास्ती से प्रभावित दिखी रांची लोकसभा प्रत्याशी।