जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय के निर्देश पर स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
नारायणपुर प्रखंड के नारोडीह में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16.05.2024 को मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिला के नारायणपुर प्रखंड के नारोडीह में लो वोटर टर्नआउट क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद यादव एवं अंचल अधिकारी श्री शफी आलम के नेतृत्व में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाताओ को वोट के महत्व और उनके अधिकार से अवगत कराते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस दौरान सभी मतदाताओं के बीच निर्वाचन जागरूकता से संबंधित विभिन्न वीडियो ऑडियो के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।