जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के नेतृत्व में टावर चौक (वीर कुंवर सिंह चौक) में दैनिक मजदूरों के बीच स्वीप के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
01 जून को सभी निश्चित रूप से अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान केंद्र में जाकर वोट अवश्य करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाकर सभी से बोलीं उपायुक्त; निर्भीक, भयमुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने स्व-विवेक से मताधिकार का करें प्रयोग*
आज दिनांक 06.05.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के नेतृत्व में जिला अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्र के टावर चौक (वीर कुंवर सिंह चौक) के समीप दैनिक मजदूरों एवं नगर निकाय के सफाई कर्मियों के स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।
लोकसभा आमचुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके इस हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय के साथ उप विकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी स्वीप कोषांग श्री निरंजन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री राजेश पासवान एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा श्री आशीष कुमार आदि के द्वारा मतदाता जागरूकता पोस्टर पंपलेट आदि के माध्यम से अवेयरनेस फैलाया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मौजूद लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाकर 01 जून निर्भीक, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं स्वविवेक से वोट करने का अपील किया।
वहीं इस दौरान उन्होंने मजदूरों एवं सफाई कर्मियों से बातचीत कर कहा कि 01 जून को आप लोग अपने परिजनों, माता पिता और बच्चे जो 18 साल के ऊपर हैं, सभी के साथ मतदान करें। सभी ने उपायुक्त से कहा कि हम अपने परिवार के साथ अपने मतदान केंद्रों में जाकर वोट देंगे। उपायुक्त से बातचीत कर महिलाएं काफी प्रसन्न थीं, उपायुक्त के दोस्ताना व्यवहार से वे सभी आह्लादित थी। वहीं उपायुक्त ने कहा कि ईसीआई के निर्देश पर सभी मतदान केद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है, गर्मी के अधिकता को देखते हुए सभी बूथों में शेड के अलावा पीने का ठंडा पानी, रैंप, शौचालय, बिजली, पंखा, मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगा। आप लोगों को वोट देने में कोई असुविधा नहीं होगा।
इस मौके पर स्वीप टीम के संबंधित अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।