भाजपा प्रत्याशी ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क किया.
चतरा। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इसको लेकर मंगलवार को सिमरिया मंडल अंतर्गत खैरा मोड़, शिला,मनातु चौक , पिरी चौक, ,बड़गांव ,चौपे,बिरहु, नावाटांड , सिमरिया चौक,आदि गांवों में चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुसूचित जाति मोर्चा जतिन राम मौजूद रहे. जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों को केंद्र की भाजपा सरकार की विभिन्न जनहित एवं देशहित की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह,मंडल महामंत्री कृष्णा पाण्डेय, हजारीबाग पूर्व मैयर अंजलि देवी,अक्षयवट सिंह, रंजय भारती,उपेंद्र सिंह, गिलादार महतो, उमा शंकर सिंह, भोला सिंह , गुड्डू कुमार, सुनिल कुमार साहु, रिंकू सिंह ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.