भाजपा महिला मोर्चा की ओर से प्रत्येक पंचायत में टोली बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को दी जाएगी जानकारी एवं की जाएगी प्रचार प्रसार: वीथिका झा
जामताड़ा: दुमका लोकसभा क्षेत्र के नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा के नाला विधानसभा के संयोजक वीथिका झा के अध्यक्षता में अंबा, खजूरी सहित नाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह मौजूद रही। मौके पर वीथिका झा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गई एवं प्रत्येक पंचायत में टोली बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी और प्रचार प्रसार की जाएगी ।मौके पर बबीता झा , अमिता रक्षित सहित आदि भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य गण मौजूद थे।