जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचने के लिए की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की…*
■ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निदेश कहा निर्धारित रुट के अनुसार ही मतदान केंद्र तक पहुचेंगे मतदान कर्मी…*
■ *”ऑल वीमेन बूथ” पर मतदान कर्मी के साथ साथ सुरक्षा बल भी महिला ही रहेंगी*
■ *सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी…*
समाहरणालय सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दुमका तथा मसलिया प्रखंड के 286 मतदान केंद्रों में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं,मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए किए गए परिवहन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दुमका तथा मसलिया प्रखंड के इन 286 मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।जानकारी दी गयी कि इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने सेक्टर वाइज मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा बल के जवानों के परिवहन हेतु ईंधन के साथ वाहन की टैगिंग करने का निदेश दिया।कहा कि निर्धारित रुट प्लान के अनुसार ही मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र तक जाएंगे।सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिससे वाहन निर्धारित रुट पर जा रही है अथवा नहीं इसकी मोनिटरिंग की जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी।मतदान केंद्र की हर गतिविधि की नजर वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी जायेगी।
इस दौरान नेटवर्क कनेक्टिविटी,कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक,विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को समाहरणालय परिसर के बाहर,गांधी मैदान के समीप के दीवारों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा आम नागरिकों के 41 प्रतिभागियों ने अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित चित्र बनाए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसमें मुख्य रूप से मतदान की तिथि, मतदान की महत्वता, मतदान का समय इत्यादि की जानकारी थी। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को समाहरणालय सभागार बुलाया। उन्होंने कहा कि आप लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं। आप लोगों द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाए गए पेंटिंग प्रशंसनीय है। दुमका में 01 जून को मतदान है। अधिक से अधिक लोगों के पास मतदान दिवस के संदेश को पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आप अपने आसपास के लोगो को मताधिकार के महत्व को बताएं।
सभी प्रतिभागियों के पेंटिंग देखने के उपरांत किए गए मार्किंग के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय पुरस्कार दिया गया। नौमित कुमार एंड ग्रुप को प्रथम, मयंक झा को द्वितीय तथा खुशी पांडे एंड टीम को तृतीय पुरस्कार मिला।
◼️ *जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों संग समीक्षा कर, विभिन्न बिंदुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 20.04.2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा, श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित हो सके, इस हेतु संबंधित अधिकारियों संग समीक्षात्मक बैठक आहूत किया।
बैठक में समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी मतदान केंद्रों में न्युनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। इसके अलावे मतदान केंद्रो में हेल्प डेस्क की सुविधा, 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस के दिन पेयजल, फर्नीचर, बिजली, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, महिला एवं पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय, दिव्यांग मतदाता के लिए व्हीलचेयर सहित न्युनतम सुविधाओं का अवलोकन कर आवश्यक एवं अहम दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने महिला मतदान केंद्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु सभी सुविधाओं को अनिवार्य रूप से सभी सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी को महिलाओं के बूथों पर सुरक्षा हेतु नजर रखने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारी को डिस्पैच सेंटर से लेकर कलस्टर एवं मतदान केंद्रों तक रूट मैप को अच्छे से तैयार करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से क्रिटिकल एवं सामान्य मतदान केन्द्रों की जानकारी सभी मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को विद्यालयवार मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित विवरणी की जांच कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित फॉर्मेट में सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी प्रखंड अपने-अपने विद्यालयों में जहां मतदान केन्द्र स्थित हैं, वहां न्यूनतम सुविधा एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।*
*इस मौके पर* आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में उप विकास आयुक्त ,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो उप निर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे।
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा, श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग का आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
◼️ *शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त*
आज दिनांक 20.04.2024 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग का समीक्षा किया गया।
बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्वीप कैलेंडर के तहत लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला अंतर्गत शहर से गांव तक विभिन्न प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया। उन्होंने वोट के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न संस्थानों के साथ मिल कर मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया कैंपेन, प्रभात फेरी, जिंगल, कॉन्सर्ट, प्रतियोगिता आदि कराएं, साथ ही शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें। इस हेतु उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि यूनिक, इनोवेटिव कार्ययोजना बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं।
इसके अलावा बैठक में सभी सरकारी, गैर सरकारी संगठनों में वोट अवेयरनेस फोरम गठित करने और अपने-अपने स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* वन प्रमंडल पदाधिकारी, श्री मौन प्रकाश, उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मिता टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती कंचन भुदोलिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती मोनिका बास्की, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा डॉ0 प्राण महतो, जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री पदमा कुमारी, डीएमएफटी के टीम लीड श्री अनिक कुमार सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह सहित अन्य मौजूद थे।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारा स्वीप कोषांग ने युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित, SNTI में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हुए शामिल*
————————–
लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी क्रम में SNTI में प्रशिक्षणरत युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर युवाओं को *जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल* एवं उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारा स्वीप कोषांग श्री मनीष कुमार ने संबोधित किया ।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी* ने युवाओं को बताया कि कैसे बिना वोटर कार्ड के भी मतदान किया जा सकता है। साथ ही इस बार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान अवधि को लेकर भी जागरूक किया। उन्होने कहा कि वोट देने के लिए मतदाता सूची से नाम जुड़ा होना जरूरी है, शत प्रतिशत मतदान के लिए जरूरी है कि लोग अपने नाम का सत्यापन मतदाता सूची में करायें और अपने बूथ के बारे में जानें, साथ ही 25 मई 2024 को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पहुंचे । वोटर कार्ड नहीं भी है तो वैकल्पिक अन्य 12 तरह के पहचान पत्र का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है । उन्होने अपील किया कि मतदाता सूची में नाम जडु़वाने के लिए 6 दिन शेष रह गए हैं, 26 अप्रैल से पूर्व फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करा ले ।
*उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग* ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता रहती है, मतदान प्रतिशत कम रहते हैं, ऐसे में कम वोटिंग वाले बूथ को चिन्हित कर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं की अहम भूमिका हो सकती है । अपने सोशल मीडिया आईडी से लोगों को जागरूक करें, अपने दोस्त, सगे-संबंधी को भी मतदान के लिए प्रेरित करें । इस बार दिनभर मतदान की सुविधा है, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकते हैं ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को मतदाता शपथ दिलाया गया जिसपर सभी ने मतदान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ।
*उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग के नेतृत्व में रोटरी क्लब, जमशेदपुर के कार्यक्रम में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*
*मतदाता सूची में नाम निबंधन, चुनाव में एक-एक मतदाता की भागीदारी पर की गई चर्चा*
——————————–
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री मनीष कुमार की अगुवाई में मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां संचालित की गई । मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम निबंधन, वोटर कार्ड के अलावा अन्य किन-किन पहचान पत्र के साथ मतदान किया जा सकता है तथा चुनाव में मतदान के महत्व को लेकर क्लब के सदस्यों के साथ चर्चा की गई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं रोटरी क्लब के सदस्य शामिल हुए ।
*पद बड़ा हो, प्रभावशाली व्यक्ति हो या किसान-मजदूर सभी के वोट का महत्व एक जैसा*
उप विकास आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए सबसे जरूरी मतदाता सूची में नाम का जुड़ना है । जब तक किसी मतदाता का नाम अपने निकटवर्ती बूथ के मतदाता सूची में नहीं जुड़ जाता तक वे वोट नहीं कर पायेंगे । उन्होने कहा कि 26 अप्रैल से पहले सभी छूटे हुए मतदाता फॉर्म 6 भरकर अपना नाम निबंधन करायें । मतदान क्यों जरूरी है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हम सभी को समानता का अधिकार देता है । चाहे कोई कितने ही बड़े पद पर बैठा हो या प्रभावशाली व्यक्ति हो या कोई किसान-मजदूर, सभी के वोट का महत्व एक ही जैसा होता है । लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि को चुन सकते हैं जो हमारे हित की बात सीधा सरकार तक पहुंचाते हैं और हमारे हक में नीति या कल्याणकारी योजनायें संचालित करने में सरकार को भी सहूलियत प्रदान करती है ।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित कई गतिविधयां संचालित की गई। मतदाता शपथ लेते हुए सभी ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा जहां युवा सेल्फी लेते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दिखे। इस कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने की आर.ओ सेल के साथ बैठक, तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
——————————-
09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अधिसूचना जारी करने की तिथि 29 अप्रैल को निर्धारित है । अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन हेतु नामांकन प्रपत्र की बिक्री एवं नामांकन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी । नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुगम व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा आर.ओ सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई । निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में सिटिंग प्लान, 100 मीटर के दायरे में बेरिकेडिंग, नामांकन प्रक्रिया की वीडियाग्रोफी, आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सेल के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें जाएं। 28 अप्रैल को ड्राई रन किया जाएगा इसलिए तैयारियों को दुरूस्त कर लें । बैठक में एडीएम(एसओआर) श्री महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।
*राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव के दिए निर्देश*
*KG से कक्षा 08 की कक्षायें सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक, कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक होंगी संचालित*
———————————–
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में अत्यधिक गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए *जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल* द्वारा जिला अंतर्गत सभी स्कूलों के समयसारिणी में बदलाव का निर्देश दिया गया है। जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी।
इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याहन भोजन का संचालन जारी रहेगा। यह आदेश दिनांक 22.04.2024 से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में निजी कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक*
*सीएसआर मद से व्हील चेयर उपलब्ध कराने, 22 से 24 अप्रैल तक सभी कंपनी परिसर में मतदाता सूची में नाम निबंधन के लिए अभियान चलाने के दिए निर्देश*
—————————-
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई । बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर की आवश्यकता की समीक्षा की गई । साथ ही कंपनी प्रतिनिधियों से सीएसआर मद के माध्यम से व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । इसके अलावे सभी कंपनी परिसर में 22 से 24 अप्रैल तक अभियान चलाकर छूटे हुए कर्मियों के नाम निबंधन कराने का निर्देश दिया गया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश दिए जाने का प्रावधान है, ऐसे में सभी कंपनी प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि जिनके वेतन का भुगतान वे छुट्टी के एवज में करेंगे उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं ।
*’मताधिकार का प्रयोग संवैधानिक अधिकार ही नहीं, नैतिक जिम्मेदरी भी है’*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए हर मतदाता का वोट का इस्तेमाल करना अहम है। इसमें हम सबको सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए । देश के विकास व निरंतर सुधार हेतु मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें। बिना लालच और भय के मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार ही नहीं नैतिक जिम्मेदारी भी है। देश के विकास में मतदान कर हम एक बेहतर सरकार चुनकर योगदान दे सकते हैं । उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों से कहा कि सभी कार्यरत कर्मियों को मतदान के लिए प्रेरित भी करें, मतदाता जागरूकता हेतु कई रोचक गतिविधियां जिला प्रशासन द्वारा संचालित की जा रहीं, उसे अपने परिसर में भी संचालित करें। 25 मई मतदान दिवस की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी समेत गेल, एचसीएल, टाटा पॉवर, टाटा कमिंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील-यूआएसएल, यूसीआईएल, नुवोको समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।