जेएसएलपीएस महिलाओं ने किया मतदाता जगरूकता कार्यक्रम
पोटका। पोटका प्रखंड के आसनबनी क्लस्टर में सीसी और क्लस्टर के सभी कैडर और एसएचजी के सदस्य उपस्थित हुए जिसमें जिले के 25 मई मतदान के लिए जगरूकता किया गया । महिलाओं ने गुब्बारा से मतदान की तिथि को सजाया। जेएसएलपीएस के सीसी मंजुरी माईति ने कहा जिसमें मतदाता जागरूकता के लिए जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मताधिकार का प्रयोग का संदेश जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही पूर्व के मतदान में जिस बूथ का मतदान प्रतिशत कम है, उस क्षेत्र में घर-घर जा कर समूह की महिलाएं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। प्रत्येक का मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने में काफी सहायक है।इस अवसर पर सुलोचना भक्त,लीलावती गोप,सोनमणि दास,ईरानी गोप,सीता हासंदा,सहायिका, महिला समूह के महिला उपस्थित थें