उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास से मिले राजेश शुक्ल, कई मुद्दों से अवगत कराया
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज उड़ीसा के राज्यपाल श्री रघुवर दास से उनके निवास पर भेंट की तथा रामनवमीं के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर झारखंड स्टेट बार कौंसिल की तरफ से उनका सम्मान किया।
श्री शुक्ल ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया तथा उन्हें रांची झारखंड स्टेट बार कौंसिल मुख्यालय में आने के लिए आमंत्रित भी किया। श्री दास ने श्री शुक्ल की कार्यकुशलता और कर्मठता की सराहना की और पिछले दिनों लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल द्वारा सम्मानित किए जाने पर श्री शुक्ल को अपनी विशेष शुभकामनाएं भी दी।