जमशेदपुर आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को जमशेदपुर की जाने-माने सामाजिक संस्था डॉक्टर अंबेडकर एससी एसटी ओबीसी एवं माइनॉरिटी वेलफेयर समिति के बने तले हर साल की भांति साल भी भारतीय संविधान के रचयिता महा मानव भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 में जयंती के उपलक्ष पर एग्री को सिग्नल मुख्य गोल चक्कर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का रथ शोभा यात्रा की शुरुआत भालोबासा चौक कुमारपारा बाराद्वारी रामलीला मैदान साक्षी मुख्य गोल चक्कर बिरसा मुंडा चौक से होता हुआ जुबली पार्क रोड पुराना कोड होते हुए पुराना बुक स्टोर के सामने बाबा साहब अंबेडकर चौक में उनकी आदमखित प्रतिमा पर माला अर्पण कर सदा सुमन अर्पित किया गया था तो प्रांत विभिन्न जगहों से आए हुए सामाजिक संगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रमुख लोगों का नीला अंग वस्त्र देकर अभिनंदन और स्वागत किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने किया संचालन महासचिव रवींद्र प्रसाद में धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी ने दिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राम पलक चौधरी महेश प्रसाद गणेश राम सुरेश प्रसाद संजय कालिंदी राकेश उरांव संतोष कुमार मनोहर कालिंदी जितेंद्र यादव रंजीत उपेंद्र बांद्रा रवि सवैया सुर बिरौली सुमंत मुखी रमेश मुखी गोविंद मुखी बुद्धदेव करवा धीरज मुखी दुर्गा महानंद बादल मुखी प्रहलाद लोहार गौरी देवी कुसुम देवी अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा