जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय ने अनुमंडल कार्यालय स्थिति विधि व्यवस्था कोषांग का किया निरीक्षण
अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य के साथ बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर दिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश*
आज दिनांक 09.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने अनुमंडल कार्यालय स्थित विधि व्यवस्था कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोषांग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में ससमय अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
वहीं उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने हेतु सभी बूथ सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में आदर्श संहिता उल्लंघन न होने पाए, इसके लिए नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा जिला स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष को उन्होंने सुचारू रूप से क्रियाशील बनाए रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में टेलीफोन चालू हालत में हो और कर्मी की ड्यूटी लगातार लगी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*इस मौके पर* अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, विधि व्यवस्था कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।