झारखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुश्री गुंजन सिंह जी के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे जमशेदपुर की जानी मानी वरिष्ठ पत्रकार वा महिलाओ की आवाज़ को हमेशा बुलंद करने वाली अन्नी अमृता जी, लेक्चरर वा समाजसेवी चन्दन जायसवाल जी, महिला अधिकारों के लिये लड़ने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता सोमा दास साहू जी को पूर्वी सिंहभूम महिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा अंगवस्त्र. गुलदस्ता वा नारी न्याय सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बिजली के पैनल बोर्ड में आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग की दमकल मौके पर पहुंची. कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का प्रयोग कर आग पर काबू पाया गया. बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो देखा पैनल बोर्ड में आग लगी हुई है. इससे धुआं उठ रहा है. इसके बाद अफरा तफरी मच गई. कंपनी के सभी कर्मचारी बाहर निकल गए। गौरतलब है कि गर्मी की शुरुआत होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाता है।
जमशेदपुर की सामाजिक संस्था मानवता एक सामाजिक प्रयास संस्था द्वारा जुगसलाई स्थित एक होटल में रक्तदान शिवर लगाया गया, जहां इस रक्तदान शिविर में केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि दूर दराज क्षेत्रों से रक्तदाता शामिल होकर रक्तदान किये
सामाजिक के लिए समर्पित मानवता एक सामाजिक प्रयास संस्था के द्वारा समय-समय पर सामाजिक के लिए कई तरह के कार्य किए जाते हैं इस दौरान साल में एक बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाने का भी कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में मानवता एक सामाजिक प्रयास संस्था द्वारा आठवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जहां इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के साथ-साथ जिले के गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की जानकारी देते हुए मानवता एक सामाजिक प्रयास संस्था के अध्यक्ष अरूप मलिक ने बताया कि मानवता एक सामाजिक प्रयास संस्था समाजिक के लिए पूरी तरह से समर्पित है उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद मरीज की मृत्यु रक्त के अभाव में ना हो इस उद्देश्य से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसमें जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्र के लोग शामिल होकर रक्तदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा समाज हित के लिए जहां भी जरूरत पड़ती है मानवता एक सामाजिक प्रयास संस्था द्वारा वहां अपने दायित्व को निभाने का प्रयास किया जाता है
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर साकची स्थित होटल में नारी शक्ति संस्था के द्वारा अपने जीवन में संघर्षरत महिलाओं को सम्मानित किया गया
हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति संस्था के द्वारा महिलाओं के सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि महिलाओं का मनोबल बढ़ सके वो अपने आप को समाज में कमजोर ना समझे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले, इसी उद्देश्य से इस वर्ष संस्था द्वारा साकची स्थित एक होटल में 65 ऐसे स्वावलंबी महिलाओं को सम्मानित किया गया जो की अपने जीवन में संघर्ष कर रही हैं आगे बढ़ रही हैं और समाज में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है, इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मंगल कालिंदी और शहर के गणमान्य तरुण डे ने अपने हाथों से महिलाओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
जुगसलाई में लेन-देन के विवाद के बाद भाई ने भाई की कर दी हत्या
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में लेन-देन के विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर रात की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसर इस्लाम नगर निवासी 30 तसव्वर हुसैन स्कैप चुनकर जीवन यापन करता है। इस काम में भाई गौहर हुसैन भी उसका साथ देता है। दोनों स्कैप चुनने के बाद उसे टाल में बेच देते थे. जो रुपये भी मिलता उसे आपस में बांट लेते थे।
परिजनों ने बताया कि दोनों नशे के आदि थे। तस्सवुर की शादी तीन साल पहले हुई थी पर नशा करने के कारण पत्नी छोड़कर चली गई। बीती रात दोनों लेन-देन के पैसों को आपस में बांट रहे थे। इसी बीच विवाद शुरु हो गया जिसके बाद गौहर ने पास ही रखी लाठी उठाई और तसव्वर के सिर पर कई बार वार किया। उसने तब तक वार किया जब तक की तसव्वर की जान नहीं चली गई। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी गौहर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
दीन बंधु ट्रस्ट ने महिला दिवस आयोजन में मतदाताओ को जागरूक किया ।
दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड चाणक्यपुरी सामुदायिक भवन में महिला दिवस मनाया गया । जिसमे अलग अलग क्षेत्रो की सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया ।
संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बिना भय, लालच और आलस के सभी को मतदान के लिए जागरूक किया । क्योंकि जब शत प्रतिशत होगा मतदान तब लोकतंत बनेगा महान इस पर विशेष चर्चा की गई ।
कार्यक्रम में बिभिन्न तरह के रोमांचक खेल प्रतियोगिता , क्विज़, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सभी महिलाओं ने इस विशेष आयोजन का खूब लुत्फ़ उठाया । विजेताओ को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया ।
उत्तम चक्रवर्ती ने दहेज रहित आदर्श विवाह के लिए महिलाओ को जागरूक किया ताकि कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लग सके । बाल विवाह के दुष्परिणामो के प्रति जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा,उर्मिला देवी,कंचन यादव,नागेंद्र कुमार ,सत्येंद्र कुमार,ममता दीप, सरस्वती दत्ता, संगीता गोस्वामी,रानी कुमारी,हेमा पांडेय,रीना झा, रुचि देवी, सोनिया सोनी पूनम देवी, सुचित्रा तिवारी,ममता देवी,कल्याणी ठाकुर,चमेली मिश्रा, रेखा देवी,कमला सिन्हा, उषा देवी,राधा देवी,कल्याणी कालिंदी,तंत्रा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव,एवं सैकड़ो महिलाओ का अहम योगदान रहा
आज दिनांक 10 मार्च 2024 को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सत्यम सिंह के नेतृत्व में मोदी सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ बाइक रैली निकाली गई यह बाइक रैली सिदगोड़ा, बारीडीह, बर्मामाइन्स, साकची होते हुए भालुबासा चौक पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई।
सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव प्रिंस सिंह उपस्थित हुए, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मामले में विफल है। लोकसभा चुनाव सर पर है और ऐसे में निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मनमानी देखते हुए अरुण गोयल ने इतना बड़ा कदम उठाया है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात की थी, अच्छे दिन लाने की बात की थी, महंगाई कम करने की बात की थी, स्मार्ट सिटी बनाने की बात की थी, आदर्श गांव बनाने की बात की थी, बेरोजगारी दूर करने की बात की थी, आज हर मोर्चे में मोदी सरकार विफल रही है। उन्होंने सभी युवा कांग्रेसियों से अपील किया कि घर घर जाकर इनकी विफलताओं को उजागर करने की बात कही।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू, कुलदीप सिंह , बिपिन बिहारी, निक्कू सिंह, पंकज उपाध्याय, अनीश सिंह , अमित सिंह , अंजन, जैकी राय, गौरव , सुभम, सुभाष, अवतार , रमेश, कुश एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल स्थिति चंद्रपुरा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के द्वारा सीआईएसएफ के 55वे स्थापना दिवस के अवसर पर परेड, 1 मिनट वेपन ड्रिल एवं अग्निशमन दस्ता द्वारा फायर डेमो प्रस्तुत किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रबंधक एवं मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख सीटीपीएस चंद्रपुरा श्री मनोज कुमार ठाकुर एवं वरिष्ठ प्रबंधक श्री आर पी शाह उपस्थित रहे. सीआईएसफ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं मुख्य अतिथि के द्वारा सीआईएसएफ बल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों को शुभेच्छा दी गई उप कमांडेंट श्री ज्ञान सिंह महोदय के द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए स्थापना दिवस समारोह का समापन किया गया जिसमें इकाई के कंपनी कमांडर प्रतिभा सिंह आरक्षित निरीक्षक अजय कुमार इंस्पेक्टर गौतम राय, सुधीर कुमार बीएचएम रामनाथ सिंह तथा बल सदस्य एवं उनके परिजनों की भारी सख्या में उपस्थिति हुए. तथा साथ में बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया जिसमे यूनिट के सभी बल सदस्य उपस्थित हुए.
कल्पना सोरेन का साहिबगंज दौरा
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुट गई है ।
इसी को लेकर झामुमो ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद अब उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन खुद कमान संभाल कर राज्य के अलग-अलग जगह पर दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है ।
एक सप्ताह के अंदर ही कल्पना सोरेन दूसरी बार साहिबगंज जिले के एक दिवसीय दौरे पर बरहेट आई है ।
इस दौरान कल्पना सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई साथ ही बरहेट के नवगछिया मैदान में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया ।
इस कार्यक्रम में कल्पना सोरेन के साथ राज्य के मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद रहें ।
कल्पना सोरेन की बरहेट विधानसभा क्षेत्र में आगमन को लेकर झामुमो के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे ।
कल्पना सोरेन सबसे पहले बरहेट विधानसभा क्षेत्र के बरहेट प्रखंड पर स्तिथ नवगछिया मैदान में सभा को संबोधित किया उसके बाद वे पतना प्रखंड क्षेत्र के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में भी सभा को संबोधित किया
कल्पना सोरेन ने कहा की
भाजपा की सरकार केवल झारखंड को लूटने का काम की है. जब झारखंड में इनकी सरकार थी तो एक भी युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया था. लेकिन चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने आप सभी से वादा किया ता कि हमारी सरकार अगर आएगी तो झारखंड के सभी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. और हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा किया. साथ ही गरिब लोगों को रोजगार के साथ अनाज औऱ घर देने का काम किया. लेकिन विपक्षी की भाजपा सरकार को यह चुभता था. इस लिए भाजपा के लोगों ने केंद्रिय जांच एजेंसियों का सहारा लेते हुए झुठे केस में गिरफ्तार करवा दिया. लेकिन हमे विश्वास है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में आप जनता हेमंत सोरेन का साथ दोगे. औऱ विपक्ष की सरकार को मुंह तोड़ जवाब दोगे।
कल्पना सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी ।
सिंचाई प्रोजेक्ट का आधारशिला रखने मुख्यमंत्री चंपई और मंत्री बसंत सोरेन पहुंचे गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन, हुआ भव्य स्वागत
गिरिडीह
चुनावी साल में गिरिडीह जिले को एक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देने रविवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, जामतारा के विधायक इरफान अंसारी, गिरिडीह के सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू जैन समुदाय के तीर्थक्षेत्र मधुबन के पहुंचे। इस दौरान मधुबन के कल्याण निकेतन में सीएम और मंत्री और विधायक का हेलीकॉप्टर लैंड किया। इसके बाद सीएम समेत सभी का काफिला मधुबन के सम्मेद शिखर मधुबन के पारसनाथ पहाड़ स्थित आदिवासी समुदाय के दिशोम मांझी थान पहुंचा, जहा सभी ने मांझी थान के पुजारी के द्वारा आदिवासियो के सर्वोच्च पूजा स्थल दिशोम मांझी थान में सीएम चंपई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन ने पूजा अर्चना किया। करीब 10 मिनट के पूजा अर्चना के बाद सीएम का काफिला मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान पहुंचा, जहा सीएम का स्वागत आदिवासी संस्कृति के अनुसार किया गया। इसके बाद आयोजन स्थल के स्टेज में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन का स्वागत बुके देकर किया। वही सदर विधायक सोनू ने सीएम और मंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद सीएम और मंत्री ने दीप जलाया।
राजधानी रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कर्मवीर सिंह सहित अन्य विधायक उपस्थित रहे बैठक में सर्वसम्मति से राज्यसभा के एनडीए उम्मीदवार प्रदीप वर्मा के नामांकन से लेकर जीत तक के लिए चर्चा की गई
बैठक के उपरांत नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आने वाली 21 मार्च को झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों पर चुनाव होना है एनडीए की ओर से राज्यसभा के लिए प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है ndaकी ओर से 11 मार्च को इनका नामांकन कराया जाएगा और हमारे पास इनके जीत के लिए पर्याप्त आंकड़ा भी है
वहीं राज्यसभा के तीसरी उम्मीदवारी पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह महज कोरी अफवाह है कि भारतीय जनता पार्टी से तीसरी उम्मीदवारी का कोई संबंध है
17 मार्च को रांची में होगा होली धमाल, रशियन संग थिरकेगी रांची*
सन डाउनर इंटरटेनमेंट की ओर से प्री होली सेलिब्रेशन इट्स होली थिंग का आयोजन आगामी 17 मार्च को किया जा रहा है। यह आयोजन रांची के कार्निवाल पैलेस में किया जाएगा। यह जानकारी सन डाउनर इंटरटेनमेंट के सीईओ आदित्यय राज और फाउंडर ईशान कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि रांची में होने वाला होली सेलिब्रेशन में यह कार्यक्रम सबसे अलग और सबसे ज्यादा शानदार होगा। कार्यक्रम में रशियन डांसर भी आ रही है जो अपनी अदाओं से जलवा बिखेरेंगी। इसके अलावा डीजे की धुन में यूथ के रंगभरी होली खेलेंगे। आदित्य ने बताया कि अबतक करीब 1000 से अधिक टिकट की बिक्री हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए गए है । प्रशासन भी इसमे सहयोग कर रही है। होली खेलने के साथ साथ यूथ स्नेक्स और ड्रिंक की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीइओ आदित्य राज फाउंडर ईशान कुमार सोनी, मीडिया मैनेजर आयुष राज वर्मा व अन्य लोग सहयोग कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रांची के धुर्वा मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के द्वारा निर्मित लाइट हाउस का लोकार्पण किया। .. इस मौके पर रांची मे आयोजित कार्यक्रम मे सांसद संजय सेठ ने सांकेतिक रूप से दस लोगों को उनके आवास की चाभी सौंपी।
.. आज रांची के एक हजार आठ परिवारों को उनके सपनों का आशियाना मिल गया। .. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रांची मे नवनिर्मित लाइट हाउस का लोकार्पण किया। .. इस दौरान इस लाइट हाउस परिसर मे उत्सव का माहौल था। .. सांसद संजय सेठ ने दस परिवारों को उनके घर की चाभी सौंपी। .. अपने उदगार मे सांसद ने कहा कि राजधानी के रिहायशी इलाके मे सुविधा संपन्न आवास मिलना किसी बड़े सपने के पूरा होने जैसा है, .. और यही तभी संभव है, .. जब परिवार का मुखिया नरेंद्र मोदी जैसा हो
.. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल भी मौजूद थे। उन्होंने अपने क्षेत्र के गरीबों की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
.. सपनों के घर की चाभी पाकर लाभुकों की ख़ुशी उनके चेहरे पर चमक रही थी। .. लाभुकों ने कहा कि झोपड़ी से महल मे आने की ख़ुशी को शब्दों मे बयान नहीं किया जा सकता। .. लाभुकों ने प्रधानमंत्री का कोटि – कोटि धन्यवाद किया।
.. अपना सुन्दर आशियाना हर व्यक्ति का सपना होता है, .. और उम्र गुजर जाती है, .. इसे पूरा करने मे। .. लेकिन, दस वर्षों मे कई सपनों को आकार लेता देख लोगों का भरोसा अपने नेतृत्व पर अडिग होता दिख रहा है। ..