मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित सोशल मीडिया अभियान हैशटैग आई एम वेरीफाइड वोटर्स का हुआ आयोजन; जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
*◼️ एक भी मतदाता छूटे नहीं, चुनाव आयोग का उद्देश्य*
आज दिनांक 04.03.2024 को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित सोशल मीडिया अभियान हैशटैग आई एम वेरीफाइड वोटर्स का जिले भर के मतदान केंद्रों में आयोजन किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य आज 04 मार्च 2024 से सोशल मीडिया अभियान के तहत हैशटैग आई एम वेरीफाइड वोटर का संचालन किया जा रहा है।
अभियान के तहत मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्र अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से सूची में अपने नाम की जांच करते हुए अपने फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्रीमति पूनम कच्छप, 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार सहित सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने इस अभियान में शामिल होकर मतदाताओं को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने अपील किया कि अभियान के तहत मतदाता से अपने मतदान केंद्र जाकर अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर अपना नाम जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नया पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के लिए कहा। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ भी मौजूद रहीं।
वहीं इस अभियान के समीक्षा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी श्री सुनील सिंह के द्वारा नारायणपुर एवं जामताड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अभियान के प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता की प्रति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ बी०एल०ओ० की हैं वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के बारे में बता रहे हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करेंगे। आप लोग अपने मतदाता सूची में नाम को अवश्य जांच करें।