दिनांक 3 3 2024 को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला प्रभारी श्रीमती राजपति देवी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य श्रीमती मालती गिलवा द्वारा कई गांव का दौरा किया गया सर्वप्रथम राजा अर्जुन सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात चक्रधरपुर मैं केरा मां के मंदिर में जाकर माता का दर्शन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की और आशीर्वाद प्राप्त की उसके बाद वह चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुरा पंचायत के सुरबुरा गांव में महिला लाभार्थियों से मिलकर मोदी सरकार की योजनाओं पर चर्चा कर मोदी जी की गारंटी के विषय में श्रीमती मालती गिलवा द्वारा जानकारी दी गई और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को मत देने की बात कही ताकि फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बन सके और 370 सीट बीजेपी को प्राप्त हो सके तत्पश्चात बोडदा गांव में टोटेमिक कुर्मी समाज छोटा नागपुर चक्रधरपुर बोडदा सेवा समिति की सौजनय से किए जा रहे रक्तदान शिविर में भाग ली और रक्तदाताओं की हौसला बढ़ाते हुए कहीं की रक्त का कोई विकल्प नहीं होता हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए रक्त का एक-एक बूंद काफी कीमती है रक्तदान करके ही दूसरे व्यक्ति की जीवन बचाई जा सकती है उनके साथ भाजपा के जिला कार्य समिति के सदस्य शिवलाल रवानी कारण महतो प्रताप कटिहार संजय महतो लोकनाथ महतो पिंटू महतो दुर्योधन महतो गणेश महतो रोमित महतो भगवानों गोप रादाई मेलगांडि सुनीता गोप परविंदर गोप मनोज गोप दूरी देवी सरोजिनी गोप रजनी गोप रतन सुलोचना गोप आशा गोप सोना मेल गांडि रायबारी गोप सुकुमारी गोप साइनो गोप लाल गोप भारती गोप सरस्वती मेलगांडि बालकृष्ण केराई डोलीगोप शुरू गोप पार्वती गोप तथा और भी कई ग्रामवासी महिला पुरुष उपस्थित थे