आज तारीख 03.03.24 दिन रविवार को जमशेदपुर महानगर के उलीडीह मंडल के उलीडीह बिरसा रोड में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में लाभार्थी योजना सम्पर्क अभियान चलाया गया। लाभार्थी सम्पर्क अभियान हेतु सभी लाभार्थियों को इकठ्ठा कर मोदी जी के द्वारा दिए गए सभी प्रकार के योजनाओं से अवगत कराया। एवं सभी लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कि जानकारी देते हुए सभी को लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुंधाशु ओझा , जिला मंत्री विजय तिवारी, ज़िला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार , लाभार्थी योजना सम्पर्क अभियान के मंडल संयोजक प्रमोद मालाकार, सह संयोजक रविन्द्र सिंह,अमर सिंह जी , मोहन चौबे जी , मोती लाल बिरुआ,जितू गुप्ता , अनिल गुप्ता , रोहित गुप्ता , आकाश , विशाल , रतन सामंत , राजेश चौबे , एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।