स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा उलियान चौक नेताजी पार्क के सामने पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाएं जाने वाले सड़क नाली और कलवर्ट का विधिवत शिलान्यास
आज दिनांक 03/03/24 को संध्या चार बजे कदमा उलियान चौक नेताजी पार्क के सामने पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाएं जाने वाले सड़क नाली और कलवर्ट का विधिवत शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता पुजा अर्चना कर किया! ज्ञात हो उक्त कार्य कि अनुशंसा माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा कि गई थीं, कार्य होना है कदमा रंकनी मंदिर से भाया कदमा मार्केट मेन रोड, उलियान मेन रोड, अनिल सुर पथ होते हुए मेरिन ड्राइव तक एवं कदमा भाटिया बस्ती मेन रोड होते हुए सती घाट मेरिन ड्राइव तक, एवं अनिल सुर पथ मोड़ से रामनगर चौक भाया निर्मल महतो स्टेडियम तक सड़क, नाली एवं कलवर्ट का निर्माण होना है! अपने संबोधन में माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा जनता कि जरूरतों को देखते हुए कदमा के वैसे सड़को का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण किया जा रहा जहां हमेशा जाम कि स्तिथि बनी रहती है! पथ निर्माण के द्वारा 10 करोड़ 30 लाख कि लागत से करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं नाली निर्माण कराया जा रहा! हम और हमारे लोग क्षेत्र में घूम घूम कर समस्यायों को चिन्हित कर रहे जिसका हरसंभव निदान किया जा रहा! हमारा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को समस्या मुक्त बनाना है, क्षेत्र की समस्यायों के अतिरिक्त वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, निशक्त, निराशित पेंशन लोगो तक सीधे पहुंचे इसमें कार्य किया जा रहा है !
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा जमशेदजी टाटा के 185वी जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि कर्मस्थली जमशेदपुर से हूँ तो टाटाजी के साथ भावनात्मक लगाव हैं, मैं उन्हें जीवंत देवता मानता हूँ, जमशेदपुर के जनक के रूप में सदैव वे पूजनीय रहेंगे”