जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा एवं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर व्यय मॉनिटरिंग टीम का किया गया गठन
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के न्यू एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग मशीनरी संबंधी निर्गत आदेशों के तहत आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग हेतु टीम गठित करने का निर्देश है। जिसके आलोक में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
व्यय मॉनिटरिंग हेतु गठित निम्न टीमों के वरीय पदाधिकारी परियोजना निदेशक समेकित जनजाति अभिकरण, जामताड़ा एवं नोडल पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी जामताड़ा को बनाया गया है।
व्यय मॉनिटरिंग टीमों में सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलेंस टीम, अकाउंटिंग टीम एवं डिस्ट्रिक्ट कंप्लेंट मॉनिटरिंग सेल सह कंट्रोल रूम का गठन किया गया है एवं सभी टीमों को उनके दायित्व से भलीभांति अवगत करा दिया गया है।
व्यय मॉनिटरिंग टीम का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रारंभ हो जायेगा। जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि वरीय प्रभारी व्यय लेखा कोषांग एवं डीसीएमसी उक्त टीमों से सतत संपर्क में रहेंगे एवं अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय निर्धारण एवं अनुश्रवण हेतु सौंपे गए उपरोक्त दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन करेंगे।