समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी
बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में एएनसी जांच लगभग शत प्रतिशत है।साथ ही गर्भवती महिलाओं को चौथा एएनसी निश्चित रूप से हो इसे भी सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने कहा कि एएनसी के दौरान हीमोग्लोबिन की जांच निश्चित रूप से की जाय।
इस दौरान जानकारी दी गयी कि सुदूरवर्ती क्षेत्रो से मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र लाने में कठिनाई होती है।कई बार गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल लाने में कठिनाई होती है।निदेश दिया कि आवश्यकता का आकलन कर बाइक एम्बुलेंस क्रय करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाय।
बैठक में जानकारी दी गयी कि संस्थागत प्रसव में जिले की स्थिति अच्छी है।उपायुक्त ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।
उपायुक्त ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में एएनसी बनाया जाना है।एएनसी कार्नर के लिए सभी सामग्री की आपूर्ति की जा रही है।कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एएनसी कार्नर का इस्तेमाल करे इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में 10 अल्ट्रासाउंड सेन्टर हैं एवं किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग की जांच नहीं की जाती है।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे टीकाकरण सहित अन्य सभी कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।